उमेश तिवारी
महराजगंज :भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वी वाहिनी एफ कंपनी वाल्मीकि आश्रम व एपीएफ वाल्मीकि आश्रम कंपनी के अधिकारियों व जवानों ने बुधवार को संयुक्त रुप से पेट्रोलिंग की।
कमांडेंट श्रीप्रकाश के आदेश के क्रम में इंस्पेक्टर अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में जवानों और नेपाल एपीएफ के जवानों द्वारा काली नदी, तमसा नदी,सोनभद्र नदी के किनारे सीमा पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की गई।
नेपाल के चितवन स्थित एपीएफ वाल्मीकि आश्रम का नेतृत्व इस्पेक्टर गणेश पौड़ेल ने किया।
बताते चलें कि भारत नेपाल सीमा नदी के रास्ते खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा असामाजिक तत्वों, शराब तस्कर, वन तस्कर और अपराधी प्रवृत्ति के लोग न उठा सकें , इस बात को ध्यान में रखते हुए और बॉर्डर क्षेत्र में भयमुक्त माहौल को बनाने के लिए यह जॉइंट पेट्रोलिंग समय-समय पर की जाती है।
दोनों देश के सीमा सुरक्षा बल के द्वारा सीमा क्षेत्र में नियमित गस्ती की जा रही है। ताकि खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा उठाकर ये लोग नदी के रास्ते प्रवेश न कर सकें। इसलिए सीमा क्षेत्र में पैनी निगाह रखी जा रही है।
इस संयुक्त पेट्रोलिंग में एसएसबी वाल्मीकि आश्रम सीमा चौकी की तरफ से इंस्पेक्टर अमित कुमार शर्मा के साथ मुख्य आरक्षी राजेंद्र कुमार, विपिन कुमार, जीनागा भूषण, विविन बनिया, पुष्कर कुमार, मोहन कुमार आदि शामिल थे। वही चितवन नेपाल एपीएफ की तरफ से वाल्मीकि आश्रम के इंस्पेक्टर गणेश पौड़ेल, क्षेत्र नारायण, वंशराज महतो, कोमल थारू ,कपिल कुमार, जीवन थापा, बुद्धा कुमार,जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ