रुस्तम मिश्रा
यूपी के सीतापुर में गोला मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर लगने वाली जाम से अब जल्द ही निजात मिलने वाली है।
सांसद राजेश वर्मा के प्रयास से एक बार फिर सीतापुर-गोला मार्ग पर स्थित समपार संख्या 51 रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण को केंद्रीय रेल,संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोधोगिकी मंत्री ने मंजूरी दे दी है।
सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस रेलवे क्रासिंग पर जाम की भयावाह स्थिति से लोगो को गुजरना पड़ता था।
इसी के चलते पत्राचार करते हुए इस रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग की गई थी जिसे अब भारत सरकार द्वारा हरी झंडी मिल गयी है। रेल मंत्री ने पत्राचार के माध्यम से बताया कि इस रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य को मार्च 2023 में स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।
सीतापुर सांसद राजेश वर्मा के प्रयास से लगातार जनसमस्याओं को लेकर ओवरब्रिज की मांग को लेकर पत्राचार किया जा रहा है और लगातार ओवरब्रिज की मंजूरी भी मिल रही है। शहर के अंदर कैंची पुल का निर्माण कार्य जोरों पर जल्द ही उसका काम पूरा हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ