कमलेश
खमरिया खीरी:गन्ना विकास परिषद ऐरा व चीनी मिल क्षेत्र ऐरा के क्रिटिकल ग्राम सुल्तानापुर मे गन्ना किसान संस्थान शाहजहांपुर के तत्वाधान में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में शोध परिषद शाहजहांपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक अरुण कुमार सिंह के द्वारा कृषकों को जैविक विधि से खेती करने एवं जैविक खाद तैयार करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान डा.रामेश्वर दयाल तिवारी द्वारा गन्ने मे लगने वाले रोग एवं उससे बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें तना छेदक (रुट बोरर,शूट बोरर ) को नियंत्रित करने,ट्राईकोकार्ड के प्रयोग करने के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई।
वही ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ऐरा घनश्याम सिंह द्वारा विभागीय योजनाओं, जिला योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना,पंचामृत योजना अन्तर्गत ड्रिप सिंचाई,ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई,ट्रेस मल्चिंग,रैटून मैनेजमेंट,सहफसली खेती के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई।
इस दौरान गोष्ठी में ग्राम सुल्तानापुर, मुड़िया,दरिगापुर समेत अन्य गांवों के किसानों के साथ साथ चीनी मिल ऐरा के उप महाप्रबंधक (गन्ना),प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव, गन्ना पर्यवेक्षक ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ