कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। थाना समाधान दिवस में लालगंज कोतवाली में चौदह शिकायतों मे अफसरो ने पंाच का निस्तारण किया। शिकायतों की सुनवाई यहां एसडीएम उदयभान सिंह व सीओ रामसूरत सोनकर ने किया।
एसडीएम उदयभान सिंह ने जमीनी विवाद के मामले मे राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन करते हुए मौके पर समाधान कराए जाने के निर्देश दिये। सीओ रामसूरत सोनकर ने समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण मे मातहतो की कुछ मामलो मे दिखी लापरवाही पर नाराजगी भी जतायी।
समाधान दिवस का संयोजन प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने किया। वहीं सांगीपुर थाने मे ग्यारह शिकायतों मे से प्रभारी निरीक्षक मनोज यादव ने चार का निस्तारण कराया। उदयपुर में तीन शिकायतो मे दो का थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज ने निस्तारण कराया।
लीलापुर में चार शिकायतें राजस्व से जुडी आयीं। प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने शिकायतों की सुनवाई करते हुए इनके निस्तारण कराए जाने के लिए राजस्व एवं पुलिस टीम को मौके पर भेजवाया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ