वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ शिवगढ में प्राथमिक शिक्षक संघ के हुए चुनाव में सत्य प्रकाश पाण्डेय 257 मत और अमित ओझा 77 मत मिला!
मंत्री में विजय मिश्र विजयी हुए!राम ललन यादव कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए! प्राथमिक शिक्षक संघ, ब्लाक गौरा के चुनाव में कांटे की टक्कर में पंकज तिवारी ने 7 मतों से प्रशांत यादव को पराजित किया!
चुनाव में पंकज तिवारी को 197 वोट और प्रशांत यादव को 190 वोट प्राप्त हुआ! मंत्री पद पर कमलेश गौतम और कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मौर्य निर्वाचित हुए!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ