■ प्रबंधक ने फीता काटकर किया शुभारंभ
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जनपद के पिछड़े क्षेत्र में शुमार टोटहा गांव मे श्री रामनाथ यादव सुभावती देवी इंटर कॉलेज शिक्षा की अलख जगा रहा है। सस्ता व सुलभ शिक्षा के साथ ही विद्यालय में अब स्मार्ट शिक्षा का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्टर द्वारा स्मार्ट क्लास का डेमो भी प्रस्तुत किया गया।
शुक्रवार को श्रीरामनाथ यादव सुभावती देवी इंटर कॉलेज में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में प्रबंधक श्री रामनाथ यादव ने विधिवत पूजन अर्चन के बाद फीता काटकर स्मार्ट क्लास की कार्यप्रणाली का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय द्वारा स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का बीते 17 सालों से किया जा रहा है। समय समय पर बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में बच्चों को कुछ सब्जेक्ट की जानकारी उन्हें समझाने और समझने में समस्या आ रही थी। स्मार्ट क्लास से अब छात्रों की यह समस्या दूर हो जाएगी। इसी के साथ ही प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक किसी विद्यालय में ऐसी सुविधाएं नही है। ऐसी सुविधा देकर छात्रों को जागरूक करना है। हमारा संस्थान हर छात्रों कंप्यूटर लैब और विज्ञान लैब के साथ स्मार्ट क्लास की विषय मे भी सिखाया जा रहा है। जिससे वह किसी भी चीज में अंजान न रहे । इस दौरान प्रबन्धक श्री रामनाथ यादव, प्रधानाचार्य सुरेशचंद्र यादव, स्वामीनाथ चौबे, राजेश्वर, शत्रुधन, कृष्णमोहन, कृष्णकुमार, रिंकू, मनीता, साक्षी, चांदनी आदि शिक्षकों के साथ ही अनेको बच्चें भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ