आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। बखिरा थाना क्षेत्र की ऐतिहासिक बखिरा झील में शुक्रवार को एक नाव पलट गई । नाव पलट जाने से नाव में सवार एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार बखिरा थाना क्षेत्र के महला गांव निवासी कन्हैया (44) पुत्र इंद्रजीत निषाद जानवरों के चारे के लिए घास काटने रोजाना बखिरा झील में नाव से जाते हैं। रोज की भांति शुक्रवार की सुबह 6 बजे वह झील में घास काटने गया था। घास काटने के बाद वह घास को नाव में रखकर वह घर की तरफ आ रहा था। इसी बीच नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह झील में डूब गया। झील में कुछ काम से गए लोगो ने जब डूबते हुए देखा तो वह तुरंत बाहर आकर इसकी सूचना परिवार को दी। जब तक परिवार पहुँचा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गांव के लोगों ने झील में से शव को बाहर निकालकर घर ले आए। किसी ने इसकी सूचना बखिरा पुलिस को दी। सूचना पर पंहुची बखिरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक कन्हैया के 6 लड़कियां और एक लड़का है। घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
-------------------------
"घटना की जानकारी मिलने के बाद बखिरा पुलिस गई थी ,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है "
अम्बरीष सिंह भदौरिया
सीओ मेंहदावल
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ