आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। भारतीय स्टेट बैंक आर सेटी द्वारा चलाये जा रहे दस दिवसीय बकरी पालन के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बृहस्पतिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान आर सेटी निदेशक विशाल कुमार सिंह द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियो को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थियो को अपना उद्यम स्थापित करने में मदद करेगा। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की करते हुए कहा कि आप लोग पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किए है। अब आप सभी अपना रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बने और भविष्य मे आपका रोजगार स्थापित करने मे आरसेटी द्वारा भी भरपूर सहयोग दिया जाएगा। इस दौरान संकाय सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष मे कुल 27 प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से कुल 715 व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया जाना है। इस अवसर पर आरसेटी संकाय मनीष कुमार, सलीम अंसारी, अशोक पांडेय आदि अनेको लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ