■ नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों ने लिया शपथ
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। नगर पंचायत मेंहदावल में नई सरकार के शपथ के लिए शुक्रवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को मेंहदावल के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष व सभासदों को उपजिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सपा के पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप रहे। विशिष्ट अतिथि सपा नेत्री काजल निषाद रही।
शुक्रवार को नगर पंचायत मेंहदावल के तुलसीपुर बाग में नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष लक्ष्मी निषाद व वार्ड के 20 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर पंचायत मेंहदावल के नव निर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मी निषाद व सभासदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व कार्यक्रम के मुख्यातिथि राजपाल कश्यप ने कहा कि नगर पंचायत मेंहदावल की सम्मानित जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ लक्ष्मी निषाद को जीता कर अपना विस्वास व्यक्त किया है। उसी तरह इस भरोसे को कभी लक्ष्मी निषाद टूटने नही देंगी। वही सपा नेत्री काजल निषाद ने कहा कि जनता ने इतने बड़े अंतर से चुनाव जिताया इसके लिए यहां की जनता का आभार। इस दौरान चैयरमैन प्रतिनिधि रमेश निषाद, अमरेंद्र यादव, केडी यादव ,जिलाध्यक्ष सपा अब्दुल कलाम ,प्रिया पाठक, वीरेंद्र यादव, रविशंकर रावत, राजन मोदनवाल, आशीष गुप्ता, आनंद अग्रहरि, प्रदीप कुमार, सुनील यादव समेट सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ