आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। सांथा ब्लॉक क्षेत्र के रमवापुर गांव में स्थित आईटीआई कॉलेज पर बुधवार को टैबलेट का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनेको छात्रों को टैबलेट दिया गया। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से चमकने लगे और हर्ष से छात्रों के चेहरे खिल गये।
बुधवार को रमवापुर गांव में स्थित आईटीआई विद्यालय के परिसर में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य रामनरेश चौधरी पंहुचे और मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान बच्चों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय मे आधुनिक तकनीकी शिक्षा का समय है। जिसके लिए बच्चों को भी आधुनिक तकनीक से पढ़ाई की जरूरत है। जिसमे वर्तमान समय मे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट आदि अनेकों यंत्रो से ज्ञान प्राप्त होता है।
टैबलेट के माध्यम से बच्चों को आधुनिक तकनीक के युग मे बेहतर शिक्षा मिलेगी। गूगल की मदद से कठिन प्रश्नों का हल बच्चे आसानी से कर सकते हैं। जो विशेष रूप से किसी भी जानकारी के लिए सहायक होगी। इसतरह से अनेको बातो को कहा गया।
इसी दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधानाचार्य राकेश चौधरी ने कहा कि आधुनिक युग में डिजिटल इंडिया को सरकार बढ़ावा देने के लिए छात्रों को टैबलेट दे रही। जिससे भारत के युवा छात्र भी विश्व में नाम रोशन कर सकें।
इस दौरान डाक्टर रामनरेश चौधरी, राकेश कुमार चौधरी, प्रधानाचार्य संजय शुक्ला, अर्जुन, अनिल चौधरी, अरविन्द चौधरी, इंद्रजीत, मनीष सिह, श्याम सुन्दर आदि अनेको लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ