कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक मोहम्मद अली के सेवानिवृति होने पर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि इनके साथ कार्य करने के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला। हर सरकारी कर्मी के जीवन में यह क्षण आता है।
सभी सरकारी कर्मी को कभी न कभी सेवानिवृत होना है। वहीं मोहम्मद अली ने कहा कि अपने कार्य काल के दौरान हमें भी काफी कुछ सीखने को मिला। यह तो परंपरा है कि 60 साल के बाद हर किसी को सेवानिवृत्त होना है।
इस दौरान उपनिरीक्षक को थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने फूल माला, छाता , शॉल,बुके व अंग वस्त्र आदि देकर थानाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर संभ्रांत लोगों सहित थाना के सभी पुलिस कर्मी व चौकीदार मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ