रमेश कुमार मिश्र...
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज नगरपंचायत के साथ बेलसर वा नगरपालिका नबाबगंज मे हुए चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई ।
इसमे पहला चुनाव परिणाम घोषित किया गया जिसमे भाजपा प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को लगभग 1000वोटो से पराजित किया है , सभी चुनाव परिणाम देर रात तक घोषित होने की सम्भावना है।
बताते चले की नगर निकाय चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8बजे किसान बालिका इंटर कालेज तरबगंज मे शुरू हुई। जिसका जिलाधिकारी उज्जवल कुमार वा एसपी आकाश तोमर ने निरिक्षण किया ।
शाम 6बजे पहला परिणाम तरबगंज नगर पंचायत का घोषित किया गया, जिसमे भाजपा से अध्यक्ष पद प्रत्याशी कमलेश पाण्डेय ने अपने प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को 996वोटो से पराजित किया।
कमलेश पाण्डेय को 5093 वोट मिले, वही अशोक सिंह को 4097वोटो से संतोष करना पड़ा। वही नबाबगंज नगलपालिका वा बेलसर नगरपंचायत की मतगणना जारी है, जिसका परिणाम देर रात घोषित होने की सम्भावना है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ