कुलदीप तिवारी
प्रतापगढ़। जिले में सई किनारे चिलबिला में स्थित सच्चा बाबा आश्रम में विष्णु महायज्ञ, संत सम्मेलन और गंगा दशहरा महोत्सव के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं मे उत्साह देखा जा रहा है।
धार्मिक आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी भी जोरों पर चल रही है। आयोजन को लेकर हुई बैठक में महंत मनोज ब्रह्मचारी ने बताया कि इस वर्ष भी सबके कल्याण के लिए भव्यता के साथ अनुष्ठान का आयोजन किया गया है।
इसके तहत आगामी इक्कीस मई से तीस मई तक विविध प्रकार के आध्यात्मिक आयोजन होंगे। इक्कीस मई को पहले दिन शाम पांच बजे भगवान श्रीराम की बरात शोभायात्रा निकाली जाएगी।
यह शोभा यात्रा नगर के गोपाल मंदिर से होकर चिलबिला पहुंचेगी। वहीं धार्मिक आयोजन के प्रत्येक दिन महायज्ञ में भी श्रद्धालु शामिल होंगे। आयोजन के तहत प्रतिदिन शाम पांच बजे से मानस मधुकर पं. दिनेश त्रिपाठी महाराज श्रीराम कथा पर प्रकाश डालेंगे।
महंत मनोज ब्रह्मचारी ने बताया कि तीस मई को गंगा अवतरण दिवस यानी गंगा दशहरा भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके तहत सई आदिगंगा की आरती, भंडारा का आयोजन होगा।
गंगा अवतरण दिवस पर शाम को संत सम्मेलन में सच्चा बाबा आश्रम समेत अन्य स्थानों से प्रमुख संत प्रवचन करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ