ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा। सुबह से मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा इत्यादि करते हुए भक्त भक्ति से भाव विभोर दिखाई दिए।
वहीं नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर गोनार्द्ध सरयू सेवा समिति सोनवार के तत्वावधान में हुजूरपुर रोड स्थित भैरवपुरवा के निकट युवाओं ने प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस मौके पर दुर्गेश तिवारी, दीपक मिश्रा, महेश पाण्डेय, विकास मिश्र, शिवम पाण्डेय, गुलाब ओझा, विपिन शुक्ल, सर्वेश पाण्डेय, रणविजय, आशीष, अविनाश, अतुल, विपिन आदि रहे।
दूसरी तरफ लखनऊ रोड स्थित ओझा ट्रांसपोर्ट पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
यहां प्रदीप ओझा, लक्ष्मी शंकर तिवारी, विनय ओझा, संतोष ओझा, आशीष शुक्ल, लवकुश पाण्डेय, रजत ओझा, पुत्ती ओझा, सतीश पाण्डेय, अंजनी दूबे आदि रहे।
इसी प्रकार स्टेशन रोड स्थित संस्कृत पाठशाला के पास स्टॉल लगाकर प्रसाद के रूप में छोला चावल वितरित किया गया। यहाँ स्वामी दयाल गुप्ता, गुड्डू पुरवार, अजय पुरवार, नीरज वैश्य, रामजी गुप्ता, कन्हैया वैश्य आदि रहे।
विभिन्न स्थानों पर हुआ आयोजन
करनैलगंज व आसपास के क्षेत्रों में मिलाकर 100 से अधिक स्थानों पर जेष्ठ के बड़े मंगलवार के मौके पर भंडारे का आयोजन हुआ। प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पंडालों पर उमड़ी।
जिसमें भभुआ, सरयू घाट, धौराहरा चौराहा, बरगदी, चचरी, पिपरी, करनैलगंज नगर में करीब एक दर्जन स्थानों पर तथा ग्राम पहाड़ापुर में करीब आधा दर्जन, चकरौत, चौरी चौराहा, पूरे थान, उमरिया, देवी तिलमहा, हुजूरपुर रोड पर छतई पुरवा, खान चौराहा, सेमरा चौराहा सहित तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त तरीके से प्रसाद का वितरण किया गया।
हर तरफ हनुमान जी के भजन फिल्मी धुन पर धार्मिक गीत एवं सुंदरकांड होता दिखाई दिया।
तमाम धार्मिक संगठनों, समितियों के साथ साथ किन्नरों ने भी जेष्ठ के बड़े मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया। पहाड़ा पुर चौराहे पर किन्नरों के चांदनी ग्रुप द्वारा बड़ा पांडाल लगाया गया।
जिसका उद्घाटन किन्नर गुरु चांदनी किन्नर ने किया। भंडारे में प्रसाद लेने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं को भीड़ उमड़ी।
इस मौके पर सनाया, मोहिता, अंशिका, तनू सहित तमाम किन्नर व श्रद्धालु उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ