रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। जबरदस्त बिजली कटौती और ट्रिपिंग के बीच करनैलगंज तहसील मुख्यालय पर 12 घंटे की बिजली आपूर्ति की जा रही है।
सुबह से शाम तक दर्जनों बार ट्रिपिंग और हर आधे घंटे के बाद कटौती से बिजली के उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली कटौती व ट्रिपिंग के चलते लोगों का इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पा रहा है। जिससे उन्हें गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है।
सोमवार को करनैलगंज नगर क्षेत्र में करीब दर्जनों बार बिजली की ट्रिपिंग हुई और हर 10 मिनट की आपूर्ति के बाद घंटो तक की कटौती की गई। इस बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश भी है और उपभोक्ताओं को गर्मी में बिजली से कोई राहत नहीं मिल पा रही है।
रात्रि के समय बिजली की आपूर्ति होने में भी कई बार ट्रिपिंग के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है। इस संबंध में विद्युत उपखंड अधिकारी नरसिंह नारायन भारतीय का कहना है कि जो भी बिजली सब स्टेशन को प्राप्त होती है वह आपूर्ति की जाती है रोस्टिंग के संबंध में ऊपर से आदेश होता है।
उस समय रोस्टिंग कराई जाती है। बिजली के फाल्ट को सही करने के लिए रोस्टिंग के समय कार्य करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ