Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:पुलिस क्षेत्राधिकारी ने लगाया पुलिस की पाठशाला



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर मे रविवार को क्षेत्राधिकारी ललिया द्वारा थाना हर्रैया अन्तर्गत धर्मपुर गांव में पुलिस की पाठशाला लगाकर बाल अपराध व साइबर क्राइम के प्रति सचेत किया । साथ ही सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरुक किया गया। 



    7 मई को क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह ने थाना हर्रैया अन्तर्गत धर्मपुर गांव में ग्रामीणों को साइबर क्राइम के प्रति सचेत कर यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरुक किया ।


 ट्रैफिक नियमों का पालन कर वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने के संबन्ध में जागरूक किया । 


उन्होंने बताया कि आपरेशन सुदर्शन के तहत नशा उन्मूलन व आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस सहायता हेतु वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी 112, एबुलेंस सेवा102, 108, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्प केयर 1098, साइबर हेल्प लाइन 155260 व 1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 तथा थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी अवगत कराया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे