मो सुलेमान
गोंडा ! जनपद गोंडा के समस्त ब्लॉकों मे प्रथम संस्था के प्रशिक्षक शिवेंद्र वर्मा, दुर्गा प्रसाद द्विवेदी के द्वारा कई इंटर कालेज मे जाकर कक्षा 10 /12 के पढ़ने वाले बच्चों को समर कैम्प में प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षक शिवेंद्र वर्मा ने बताया कि इस समर कैंप के माध्यम से कक्षा 10एवम 12 मे पढ़ने वाले बच्चे ग्रीष्मावकाश में कक्षा 4,5,6 में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिदिन 1से 2 घंटे तक शिक्षण कार्य मे सहयोग करेंगे एवम प्रतिदिन थोड़ा थोड़ा पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
प्रशिक्षक दुर्गा प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि यह प्रशिक्षण आदर्श शिक्षण संस्थान मुजेहना, स्व0. चन्द्र शेखर इंटर कालेज, देहातीय इंटर कालेज एवम कई अन्य इंटर कालेज मे जाकर समर कैम्प का आयोजन करके प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस कैम्प मे शामिल होने वाले बच्चे अपने घर के आसपास के कक्षा 4/5/6 के ऐसे बच्चों को जो अपनी कक्षा के मिनिमम लरनिंग लेवल को नहीं प्राप्त कर पाए है उन बच्चों को इंटर, हाई स्कूल मे पढ़ने वाले इन बच्चों के द्वारा अपने गांव और अपने परिवार के साथ ग्रीष्मावकाश में 1से 2 घंटे शिक्षण कार्य करते हुए कमजोर बच्चों को शैक्षणिक कार्य मे आवश्यक सपोर्ट प्रदान किया जाएगा जिससे बच्चे गर्मी की छुट्टियों में भी पढ़ाई लिखाई से दूर न हो जाए और उनका सीखने का क्रम निरंतर बना रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ