रमेश कुमार मिश्रा / पं बागीस तिवारी
गोण्डा:सोशल मिडिया पर बने सनातनी सत्य राष्ट्रवादी एकाउंट से एक समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने से गुस्साए मुस्लिम समाज के कुछ लोग शिकायत लेकर थाने पंहुच गए। और सम्बंधित पोस्ट को लेकर थाना प्रभारी धानेपुर को कार्यवाही के लिए लिख कर पोस्ट करता सत्य देव उर्फ सत्या के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करने लगे।
वहीं मामले में आरोपी बनाए गए सत्यदेव तिवारी ने बताया कि फेसबुक पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई थी ।जो मेरे अकाउंट के नाम से जरूर थी लेकिन यह पोस्ट मैंने नहीं डाली थी मेरे अकाउंट को हैक करके कुछ अराजक तत्वों ने ऐसा लिखा था।उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। पोस्ट डिलीट भी हो चुकी है।
मामले में थानाध्यक्ष धानेपुर ब्रह्मानन्द सिंह ने बताया की फेसबुक से पोस्ट डिलीट करा दी गयी है शान्ति ब्यवस्था कायम है।आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
देखते देखते पोस्ट कर्ता के विरुद्ध थाने में पूर्व प्रधान शाहिद अली सिद्दीकी, अशफाक अंसारी, अंसार अहमद, शहान अख्तर राईनी, सहित दर्जनों लोग सहित दर्जनों लोग एकत्रित हो गए लेकिन पुलिस की सूझबूझ से मामला को सुलझाए जाने की खबर है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ