रुस्तम मिश्रा
सीतापुर में बीजेपी से सदर नगर पालिका सीट पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने आज कर्तव्यपरायणता की शपथ ली।
एसडीएम सदर ने नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी के साथ ही साथ 30 नगर पालिका वार्डो के सभासदों को भी एसडीएम ने शपथ ग्रहण करायी है। शहर के उत्सव गेस्ट हाउस में आयोजित शपथ ग्रहण के दौरान बीजेपी नेता और विधायकगण भी मौजूद रहे है।
बीजेपी से नव निर्वाचित नपा अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने कहा कि इस शपथ ग्रहण के बाद उनका सबसे पहली प्राथमिकता शहर को गंदगी से निजात दिलाना है और शहर को स्वच्छ रखने की आम जनमानस से अपील भी की हैं। इस शपथ ग्रहण के दौरान शहर के व्यापारी, आम नागरिक और बीजेपी नेता सहित कार्यकर्ता भी मौजूद रहे है।
जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह शिल्पी ने बताया कि इस शपथ ग्रहण के दौरान मंच पर सांसद राजेश वर्मा,महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, एमएलसी पवन सिंह चौहान, जिला प्रभारी विनय प्रताप सिंह, एडवोकेट हाई कोर्ट मनोहर सिंह वरिष्ठ बीजेपी नेता जनार्दन मिश्रा,भरत त्रिपाठी,बीजेपी जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा,पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा गोदावरी मिश्रा मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ