मो सुलेमान
गोंडा! मंगलवार को ग्राम पंचायत मछलीगांव लौकहा में अवस्थित प्रा वि मछलीगांव लौकहा तथा उच्च प्रा वि करसिहवा में संयुक्त रूप से "स्कूल चलो अभियान" रैली निकाली गई।रैली को मुख्य अतिथि शिवपूजन पांडेय ग्राम प्रधान लौकहा तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मनकापुर विशाल यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई।
रैली प्राथमिक विद्यालय मछलीगांव लौकहा से करसिहवा,लक्ष्मणपुर,लौकहा,खालेपुरवा,दर्शनपुरवा, पूर्विहनपुरवा होते हुए उच्च प्रा वि करसिहवा पर समाप्त हुई। विभिन्न मजरो में जन संपर्क अभियान चलाया गया तथा 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चो को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया।
इस दौरान एआरपी जय प्रकाश शुक्ल, ए.आर.पी. जितेन्द्र कुमार वर्मा, प्र. अ. करसिहवा जगदीश प्रसाद, प्र. अ. मछलीगांव लौकहा राम गोपाल, स. अ. राजेश सिंह,श्रीमती माया सिंह,शिक्षा मित्र दयाराम,श्रीमती अपर्णा,श्रीमती पूनम देवी,अनुचर दुर्गेश त्रिपाठी,पंचायत सहायक शिम्पी तिवारी,आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती नीरज पांडे,श्रीमती कंचन पांडेय उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ