पं बागीस तिवारी
गोंडा: जनपद के थाना मोतीगंज अंतर्गत ग्रामसभा वीरेपुर के मजरा तिवारी पुरवा में 4 महीने पूर्व हुए मिट्टी खोदने के विवाद को लेकर ग्राम प्रधान सहित 8 लोगों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर गंभीर धाराओं में एफ आई आर दर्ज हुआ।
क्या है पूरा मामला
जनपद गोंडा के थाना मोतीगंज अंतर्गत ग्राम सभा वीरेपुर के मजरे तिवारी पुरवा निवासी अनिल कुमार तिवारी पुत्र रामलाल तिवारी ने गांव के प्रधान रघुराज वर्मा सहित सात लोगों पर खेत से अवैध तरीके रूप से जबरिया मिट्टी खोदने तथा परिवार सहित बच्चों के साथ अश्लील हरकत व अभद्र व्यवहार के साथ जान से मारने की नियत की धमकी देने को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना मोतीगंज में दिसंबर 2022 में ही तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया था।
पुलिस ने पूरी की थी औपचारिकता
लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही न करते हुए महज 151 करके दायित्वो की इति श्री कर ली गई थी।जिससे परेशान होकर पीड़ित पक्ष ने धारा 156/3 अंतर्गत न्यायालय की शरण ग्रहण करते हुए गुहार लगाई थी।
किस किस के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
मामले को न्यायालय ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए विगत दिवस मोतीगंज थाना क्षेत्र के वीरेपुर तिवारी पुरवा गांव निवासी धनीराम पुत्र छेदी, गांव के ही नीबर पुत्र धनीराम, प्रधान रघुराज वर्मा पुत्र अज्ञात, और 7-8 वियतनाम पता अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 147,148, 294 ,323 392 ,427 ,452 ,506 के तहत थाना मोतीगंज में एफ आई आर दर्ज करने का आदेश पारित किया था।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी मोतीगंज प्रबोध कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर एफ आई आर दर्ज किया गया है,जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ