रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। तीन नगर क्षेत्र में हुए चुनाव की मतगणना करनैलगंज के मंडी समिति परिसर में होगी। जिसमें करनैलगंज नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत कटरा बाजार व नगर पंचायत परसपुर की मतगणना 13 मई को मण्डी समिति में शुरू होगी।
करनैलगंज में 25 वार्डों के कुल 39 बूथों के मतगणना का चक्रानुसार टेबल तैयार किया जा रहा है। जिसमें 12 टेबल बनाए जाएंगे। 6 टेबल पर अध्यक्ष पद व 6 टेबल पर सदस्य पद के मतों के गिनने का काम होगा। 7 चक्र में मतगणना का कार्य पूरा होगा।
जिसमें पहले चक्र में बूथ संख्या 1 से 7 तक, दूसरे चक, तीसरे, चौथे, पांचवें व छठवें चक्र तक सात सात बूथ व सातवें चक्र में तीन बूथों की मतगणना कराई जाएगी। सात राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी।
इसी तरह से परसपुर नगर पंचायत में छह व कटरा बाजार नगर पंचायत में 8 काउंटर बनाए गए हैं। करनैलगंज तहसील में बुधवार से मतगणना अभिकर्ताओं का पास बनाने के लिए फार्म भरने का काम शुरू हो गया है।
उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि प्रत्याशी फार्म लेकर जा रहे हैं और फॉर्म भरकर फोटो के साथ देते हैं उन्हें पास उपलब्ध कराया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ