गोण्डा:जिलाधिकारी के अनुमोदित गैंग चार्ट पर जनपद के दो थाना क्षेत्र की पुलिस ने पैतालीस लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट दर्ज किया है। जिसमे मनकापुर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की है तो वही खरगूपुर पुलिस ने बयालीस लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
क्या है आरोप
मनकापुर में दर्ज मामले में आरोप है कि अपने निजी लाभ रुपये के विवाद को लेकर आपराधिक षड्यंत्र कर हत्या जैसा जघन्य अपराध कर शव को छुपा दिया गया था मामले में थाना कोतवाली मनकापुर में धारा 302, 201 के तहत मुकदमा पंजीकृत है।
इनके आपराधिक कृत्यों से भय व आतंक व्याप्त है। उनके भय व आतंक से जनता का कोई व्यक्ति इनके विरुद्ध गवाही देने व मुकदमा लिखवाने को तैयार नही है ।
वही खरगूपुर पुलिस में दर्ज मामले में आरोप है कि एक राय से संगठित होकर मोहम्मद पैगंबर साहब के विरुद्ध की गई टिप्पणी को लेकर 10 अक्तूबर 2022 के शाम सब्जी मंडी करवा खरगपुर स्थित विपिन मोदनवाल की दुकान पर लाठी-डंडों एवं कांच की बोतलों को लेकर गाली गलौज करते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान में तोड़फोड़ करने लगे, जब मना किया गया तो लाठी व कांच की बोतलों से जान से मारने की नीयत से विपिन, सोनू दुर्गेश, सर्वेश के सिर पर वार करने लगे जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बन्द करके भागने लगे। जिसके कारण पूरे क्षेत्र में दहशत व भय का आतंक व्याप्त हो गया ।
गिरोह व उसके सदस्यों के आपराधिक कृत्य से आम जनमानस की काफी आर्थिक क्षति हुई है तथा सामाजिक व धार्मिक सद्भाव बिगड़ने के कारण पूरे क्षेत्र की लोक व्यवस्था काफी दिनों तक अस्त व्यस्त रही. आरोपियों के विरुद्ध 147 148 149/ 427/ 307 323 /504/ 506 , 7 सीएलए एक्ट का मामला पंजीकृत है।
किस किस के विरुद्ध हुई कार्यवाही
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के कुडवासीर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र घनश्याम मनकापुर कस्बे के लोहा मण्डी रफी नगर निवासी अभय नाथ शुक्ला उर्फ शिवम शुक्ला पुत्र राघव राम और मलहीपुर गांव निवासी बृजेश सिंह पुत्र सूर्यमणि सिंह का नाम शामिल है।
वही खरगूपुर पुलिस में खरगपुर थाना क्षेत्र के हरवाहनपुरवा गांव निवासी आरोपी साल मोहम्मद पुत्र मुनीर अहमद , पूरे हरवाहन पुरवा गांव निवासीगण मो• इमरान पुत्र मो• रफीक, जहीर उर्फ जहीरुद्दीन पुत्र लाल मोहम्मद, रमजान अली पुत्र मुनीर अहमद, रिजवान पुत्र रमजान अली , मो• अकरम पुत्र वली मोहम्मद , असलम पुत्र वली मोहम्मद , मो० वारिस पुत्र वली मोहम्मद, रमजान पुत्र उस्मान गनी, कम्बा खरगपुर के रस्तोगी मोहल्ला निवासीगण रहमान पुत्र उस्मान गनी ,नकने पुत्र उस्मान अली, लुकमान पुत्र उस्मान गनी, कस्बे के ठाकुरगंज निवासीगण तनवीर अली पुत्र शमशेर अली,तौकीर अली पुत्र शमशेर अली, शमशेर अली पुत्र मो० वकील ,पुरानी बाजार निवासीगण लियाकत अली पुत्र अली रजा, मो० युसूफ पुत्र अली रजा ,चिकवा बधिया करवा निवासीगण बांठे पुत्र श्याम मोहम्मद, यासीन पुत्र साबिर,करवा निवासी साबिर पुत्र इंद्र ,दर्जी पश्चिमी कस्बा निवासी सिराज पुत्र सलीम, कटहरिया मोहल्ला निवासी रहमत अली पुत्र हामिद अली,दर्जी पूर्वी कस्बा निवासीगण नूर आलम पुत्र नजीर, रिजवान पुत्र अब्दुल हमीद, नजीर पुत्र बदल, कस्बा निवासीगण जुबेर पुत्र टेनी, समीर पुत्र शब्बीर , अरबाज पुत्र मोबिन , इमरान पुत्र छोटू उर्फ. शफीकुर्रहमान ,आजाद उर्फ एजाज पुत्र इरफान, आसिफ पुत्र साबिर, मो० समीन उर्फ निबरु पुत्र मो• शफी,दानिक पुत्र अली मोहम्मद, सौनू पुत्र लल्लू, कटहरिया कस्बा निवासी सैफ पुत्र मोइनुद्दीन, पुरानी बाजार निवासीगण अजमत अली पुत्र टिनई , जोखू पुत्र टिनई, आसिफ उर्फ राज पुत्र राजू,गुलाम हैदर पुत्र बकरीदी का नाम शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ