गोण्डा:मनकापुर के टिकरी जंगल में नवाबगंज के तरफ से आ रहे बाइक चालक को मनकापुर के तरफ से जा रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीर की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने बाइक सवार को मनकापुर सीएचसी में भर्ती कराया।
मंगलवार देर शाम मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बेहलनिया गांव निवासी 22 वर्षीय श्याम पाठक पुत्र स्व रामगुलाम पाठक फैजाबाद स्थित अपने बुआ के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे।
अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस लौटने के दौरान मनकापुर के टिकरी जंगल के मध्य में मनकापुर के तरफ से जा रहे अज्ञात बाइक ने ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीर के सूचना पर मनकापुर से पहुंची एंबुलेंस ने घायल बाइक सवार को मनकापुर सीएचसी पहुंचाया। जहां इलाज जारी है।
चिकित्सक आदित्य कुमार ने बताया कि पीड़ित के दाहिने पैर व हाथ में चोट आई है। इलाज किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ