दिनेश कुमार
गोण्डा:मनकापुर एसडीएम आकाश सिंह व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सोठिया गांव में सरकारी तालाब की भूमि पर काफी दिनो से हुए अतिक्रमण को बुल्डोजर से हटवा दिया गया।
एसडीएम आकाश सिंह ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी की तालाब खाते कि सुरक्षित भूमि गाटा संख्या-663 रकबा-0.5140 हेक्टेयर जिस पर नाद,टीन सेड आदि रखकर तालाब पाटकर कब्जा कर लिया गया था।
उसको गुरूवार दोपहर में राजस्व टीम के साथ अपनी मौजूदगी में सीमांकन करवाकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। इस भूमि पर सोठिया गांव के सत्य प्रकाश पान्डेय का काफी दिनो से अवैध कब्जा था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ