दिनेश कुमार
गोण्डा।गुरुवार को डीएम डा0 उज्जल कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार अनीस कुमार सिंह के नेतृत्व में मनकापुर कोतवाली पुलिस व खोड़ारे पुलिस की संयुक्त टीम के साथ गैंगेस्टर के आरोपी द्वारा अपराध से अर्जित धन को जब्ती की कार्यवाही की है।
गुरुवार को कस्बे के निकट शुक्ला आरा मशीन पर नायब तहसीलदार मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में आरा मशीन के संचालक जय प्रकाश शुक्ला निवासी महेवानानकार के पुत्र नीरज कुमार शुक्ला के ऊपर पूर्व में गैगस्टर के तहत कार्यवाही हुई थी।
जिसमें डीएम के निर्देश पर गैगस्टर आरोपी द्वारा अपराध से किये गए धन अर्जित किये गए सामानों की जब्ती की कार्यवाही मनकापुर पुलिस व खोडारे पुलिस की संयुक्त टीम ने द्वारा किया गया है।
गैंगेस्टर आरोपी के नाम से एक बाईक जिसकी कीमत सत्तर हजार व इलाहाबाद बैंक में जमा नकदी मु0 32906 रुपये जब्त किया गया है।पुलिस द्वारा लाऊड एहेलर से सूचित करते हुए जब्ती की कार्यवाही की है।
इस मौके पर मनकापुर अतरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय,खोडारे थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा,एसआई शिव कुमार यादव,दिनेश कुमार राय आदि तमाम पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। यह जानकारी एसडीएम आकाश सिंह ने दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ