दिनेश कुमार
गोण्डा। योगी के राज में तथाकथित भाजपा कार्यकर्ता बाबा का बुल्डोजर चलने से इतने नाराज हो गये कि सांसद के आवास के सामने अभी अभी आकर रोड पर बैठ कर तथा लेटकर धरना प्रदर्शन करने लगे।
ग्राम प्रधान सोठिया, ग्राम प्रधान बनकसिया तथा महिला लेखपाल व एसडीएम आकाश सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। लेखपाल स्नेहलता मुर्दाबाद, राजा भैया जिंदाबाद का नारा लगाते रहे।
हैरानी की बात है कि एसडीएम आकाश सिंह खुद मौके पर मौजूद थे। राजस्व टीम,थाना मोतीगंज की पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाया गया । अब अतिक्रमणकारी/भाजपा के कार्यकर्ता,तथाकथित पदाधिकारी योगी के राज में क्या इतने अनुशासित नहीं रह गये कि अपनी ही सरकार के अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है।
यह सब करने से क्या सरकारी जमीन जो तालाब खाते की है अथवा बंजर भूमि,हरिजन आबादी आदि अतिक्रमणकारियों को वापस मिल जायेगी।
इस संबन्ध में एसडीएम आकाश सिंह से बात करने पर कहे कि शासन की मंशानुसार एवं उच्चाधिकारियों के आदेश निर्देश के तहत खलिहान आदि की सरकारी भूमि खाली कराना हमारा दायित्व है।
Ramdas
जवाब देंहटाएं