कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। विद्युत पोल से अनियंत्रित होकर बाइक टकरा जाने से युवक की मौत हो गयी। दुर्घटना मे बाइक पर सवार दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आयीं।
लालगंज कोतवाली के सराय लालमती निवासी रामदीन पटेल का पुत्र दयाराम पटेल 42 बुधवार की रात बाइक से तीन लोगों के साथ मनुहार पण्डित का पुरवा बारात गया था। देर रात मृतक दयाराम तथा उसके साथ नान भइया 26 पुत्र भुल्लू एवं प्रिंस 12 पुत्र राजकुमार एक ही बाइक से घर लौट रहे थे।
रात लगभग एक बजे जैसे ही बाइक सवार बटौली प्राथमिक विद्यालय के सामने पहुंचे कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गयी। दुर्घटना मे दयाराम की मौके पर ही मौत हो गयी।
हालांकि प्रिंस और नान भइया को मामूली चोटें आयीं। मृतक दयाराम अपने पीछे पत्नी सुलेमा पटेल तथा पुत्र राहुल 15 व पुत्री पूजा 10 व रोशनी 08 तथा शेषा 05 व अनन्या 06 को निराश्रित छोड गया है। मृतक खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ