ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में चल रहे समर कैंप में शुक्रवार को कबाड़ से जुगाड़ बनाने की तरकीब सिखाई गई। बच्चों को कागज और घरों में पड़े शादी के पुराने कार्ड, पुरानी नोट बुक्स सहित बिभिन्न प्रकार रद्दी पेपर को रिसाइकिल करके उससे फूल, पुतले, गुलदस्ते सहित विभिन्न आकृतियां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही घर और स्कूल को सजाने के लिए कई तरह सजावट सामग्री तैयार की गई। विद्यालय के आदर्श शिक्षक रवि प्रताप सिंह कहते हैं कि पुनः चक्रण आज के समय की जरूरत बन गई है।हमें यदि बेहतर भारत बनाना है तो हमको ये सभी चीजें अपनी नई पीढ़ी को सिखाना होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह कहते हैं कि बच्चों के कला को पहचानना और उसे आगे बढ़ाना चाहिए आज के समय मे री-यूज या रिसाइकिलिंग से पर्यावरण को भी नुकसान से बचाया जा सकता है साथ ही अपनी जरूरतों को भी पूरा किया जा सकता है।
इस दौरान धर्मवीर, सौरभ शर्मा, शुभी शर्मा,ज्योति कुमारी, फातिमा, आयुष प्रताप सिंह, दिनेश, मन्ते, जयवीर राजपूत, दीपचंद, विकास, राधा, रिया, पुष्कर मौर्य आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ