ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से निकली प्रांतीय कन्या कौशल जन जागरण रथ यात्रा का करनैलगंज आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।
शिक्षित बेटियों को जीवन विद्या द्वारा परिवार राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में एक विशाल जन जागरण शक्ति रथ यात्रा निकाली गई जो प्रदेश के विभिन्न ब्लॉकों से होते हुए सुल्तानपुर में आयोजित प्रांतीय कन्या कौशल शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओं को जागरूक कर रही है।
बृहस्पतिवार को रथ यात्रा करनैलगंज पहुंचने पर गायत्री शक्तिपीठ सकरौरा द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत एंव विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। गायत्री परिवार के बाल गोपाल वैश्य ने बताया कि नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य यह रथयात्रा निकाली गई है जो सुल्तान में आयोजित प्रांतीय कन्या कौशल शिविर में भाग लेने के लिए 14 वर्ष से 32 वर्ष की बेटियों के पंजीकरण के लिए गायत्री परिवार के लोग जागरूक कर रहे हैं।
आचार्य पंडित तिलकराम तिवारी ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कन्या कौशल शिविर में नारियों के व्यक्तित्व निर्माण, नारी स्वास्थ्य, तनाव के कारण व निवारण, सफलता के सूत्र, बुद्धि बढ़ाने के उपाय, कन्या सुरक्षा, नारी सौंदर्य अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
शक्ति रथ यात्रा में शामिल देवांशी सिंह, जिज्ञासा जायसवाल, आकृति सिंह, पल्लवी व प्रतिमा ने अपना अनुभव साझा किया।
सकरौरा में यात्रा पहुंचने पर पारसनाथ तिवारी, ठाकुर प्रसाद तिवारी, नवनिर्वाचित चेयरमैन रामलली, रामजीलाल मोदनवाल, जोगिंदर सिंह जानी, आशीष सोनी, आशीष गिरी, कन्हैया लाल वर्मा, अनोखेलाल, सत्य प्रकाश तिवारी, रामतेज मिश्रा, अन्नू बाबा, मुकेश वैश्य, अप्पू मोदनवाल आदि ने पूजन अर्चन व आरती कर स्वागत किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ