रमेश कुमार मिश्रा
गोण्डा:ब्लाक सभागार इटियाथोक में शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खुली बैठक ब्लाक प्रमुख पूनम द्विवेदी की अद्द्यक्षता में आयोजित हुई।
यहां साल 2023-24 में होने वाले विकास कार्यो के प्रस्ताव जमा हुए। इसमे क्षेत्र के सभी सम्मानित प्रधान, सचिव, क्षेत्र पंचायत सदस्य व तमाम अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में 27 करोण 6 लाख रुपये के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
तत्पश्चात स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, लघु सिचाई, पशु चिकित्सा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों द्वारा बारी बारी से विभागीय योजनाओ की बिस्तृत जानकारी बैठक में उपस्थित लोगों को दी गई। जनप्रतिनिधियों की समस्याओ को सुनकर उसके निराकरण का आस्वाशन दिया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, आप सभी अपना सहयोग दे। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से बगैर पार्टी बने निस्वार्थ भाव से कार्य करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने का आह्वाहन किया।
ब्लाक प्रमुख ने मंच के सामने बुलाकर लापरवाह पंचायत सचिओ की जमकर क्लास लगाई और कहा कि विकास कार्यो में शिथिलता व लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नही की जाएगी। कई पंचायत सचिओ से उन्होंने सवाल जबाब करते हुए कहा कि आवास व जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्यो में कुछ सचिओ के द्वारा लाभार्थियों से अवैध वसूली किये जाने की लगातार शिकायते मिल रही है।
ऐसे लोग तत्काल अपने कार्य प्रणाली में सुधार कर ले अन्यथा आलाधिकारियों से शिकायत कर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने ऐसे पंचायत सचिओ को सचेत करते हुए कहा की जो अपने उच्चाधिकारियों समेत बीडीओ का फोन नही उठाते है, वह आदत में सुधार लाये।
उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रो को दिलाने का आह्वान किया और कहा कि जब तक अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ नहीं पहुंचेगा तो सरकार की मंशा पूरी नहीं होगी।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अनवर शकील चौधरी, संयुक्त बीडीओ रवि गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी इंद्रावती वर्मा, बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी, एडीओ पंचायत परमात्मादीन, मजहर हुसैन, नजमुल हसन, सत्यब्रत ओझा व अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ