आर पी तिवारी
इटियाथोक गोंडा:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही हर घर हरियाली जैसी योजनाओं पर करोड़ों खर्च कर क्षेत्र को हरा-भरा करने प्रयास कर रही हो लेकिन गोंडा कुआनो रेंज क्षेत्र के परास खाल बीट में वन विभाग छोटे तबके के बेलगाम कर्मचारियों के चलते योजनाएं सफल होना तो दूर यहां वर्षों पहले लगे हुए हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ पौधे इन्होंने ही कटवा कर मोटी रकम लेकर बेच दी है ।
यहां धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं सागौन प्रतिबंधित वृक्ष। जिससे इस क्षेत्र में हरियाली की बात करना बेमानी साबित हो रहा है ताजा मामला गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के विजय गढ़वा पंचायत के मजरा फरेंदी से जुड़ा हुआ है यहां वन विभाग द्वारा तैनात किए गए वाचर मनोज कुमार व बाबा द्वारा 1 सप्ताह के भीतर 31 सागौन प्रतिबंधित हरे भरे वृक्षों को काटकर बेच दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुआनो रेंज क्षेत्राधिकारी बका उल्ला खान से की है क्षेत्राधिकारी ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया संबंधित ठेकेदार व पेड़ मालिक के विरुद्ध 4 / 10 वन संरक्षण अधिनियम की कार्रवाई की गई है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ