कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। रास्ते पर अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए शनिवार को जेसीबी से अतिक्रमण हटवा दिया। सांगीपुर थाना के देउम पूरब गांव में रास्ते पर दीवाल बनाकर अतिक्रमणियों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत हुई थी।
प्रशासन शिकायत की जांच में लापरवाही बरत रहा था। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने कोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट की फटकार पर प्रशासन की नींद टूटी और शनिवार को गांव में पहुंचकर रास्ते में बनी दीवाल को जेसीबी से हटवा दिया।
गांव में रास्ते के विवाद को लेकर रामदेव गुप्ता, मोती गुप्ता तथा हीरा गुप्ता ने प्रशासन से पुस्तैनी मकान पर आवाजाही बंद हो जाने की शिकायत की थी। तहसीलदार ने विपक्षी तीर्थराज व हरिनारायण आदि को रास्ते की जमीन पर बनाई गयी दीवाल हटाने का निर्देश दिया था।
प्रशासन के आदेश की अनदेखी की फिर शिकायत हुई तो शनिवार को तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ढाई वर्ष पूर्व बनी दीवाल को रास्ते से हटवा दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ