Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा: पानी टंकी पर चढ़कर युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा


                            वीडियो


ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। तहसील व कोतवाली के बीच पुलिस क्षेत्राधिकारी आवास के बगल गोंडा लखनऊ हाइवे के किनारे स्थित नई पानी टँकी पर एक युवक चढ़ गया और करीब सवा घंटे तक जमकर हंगामा काटा।   मामला शनिवार सुबह करीब दस बजे का है। 



अधिकारियों से बार बार शिकायत के बावजूद न्याय न मिलने पर देहात कोतवाली अंतर्गत ठकुरापुर गाँव निवासी किशन पानी टँकी पर चढ़ गया। उसने ऊपर से जो कागज फेंका उसके अनुसार वह आवासीय पट्टा भूमि पर प्रधानमंत्री आवास बनाना चाह रहा है मगर उसके गांव के ही कुछ लोग अनावश्यक विरोध करके निर्माण नही होने दे रहे है। 



जिसको लेकर काफी दिनों से वह अधिकारियों का चक्कर काट रहा था। वह पानी टँकी पर चढ़ गया और वहां से कूदकर जान देने की चेतावनी देता रहा। देखते देखते भारी सँख्या में लोग इकट्ठा हो गए। वहीं स्थित आवास से परसपुर समाधान दिवस में जा रही सीओ नवीना शुक्ला मौके पर पहुंची उसका मान मनोव्वल करने में लगी रही। 


उसके बाद अपना फोन नम्बर देकर उससे बात की और समस्याआ का समाधान कराने का आश्वासन दिया। उसके बावजूद वह उपजिलाधिकारी को बुलाने व उनके आने पर ही उतरने की बात करता रहा। घण्टों तक हाइवे वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हीरालाल के पहुंचने पर युवक टंकी से नीचे उतरा। 



पीड़ित युवक को लेकर एसडीएम कोतवाली करनैलगंज ले गए तथा उसके समस्या के समाधान के लिए राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया। एसडीएम ने बताया कि यदि उनके आदेश का अनुपालन हुआ होता तो यह नौबत न आती। मामले का समाधान करा दिया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे