ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बीती रात चोरों ने अस्पताल का ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरा सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों को चोरी कर ले गए। फार्मासिस्ट ने तहरीर देकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
सीएचसी हलधरमऊ अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हड़ियागाड़ा के फार्मासिस्ट राज कुमार यादव ने बालपुर चौकी में तहरीर दिया है। जिसमें कहा है कि गत बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा अस्पताल के मेन चैनल का ताला तोड़कर चार बड़े बैट्रा, चद्दर, तौलिया सहित स्टॉफ के आवास की समस्त टोटी व 170 रूपये ओपीडी शुल्क चोरी कर लिया गया। फार्मासिस्ट ने प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।
बालपुर चौकी प्रभारी विनय पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ