कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। मौसेरे भाई की हत्या का आरोपी सप्ताह भर की पुलिस मशक्कत के बाद बुधवार को दबोच लिया गया। उदयपुर थाना क्षेत्र मे पहली मई को ईश्वर सिंह का पुरवा कुम्भीआइमा निवासी स्व. राजनारायण सिंह के पुत्र ओमप्रकाश सिंह उर्फ पुराने ने लेनदेन के विवाद को लेकर अपने मौसेरे भाई सत्यप्रकाश सिंह उर्फ बब्लू 45 पुत्र रामनरेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
आरोपी ओमप्रकाश सिंह स्थायी तौर पर उन्नाव जिले के आदर्श नगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट में निवास करता है। मृतक के भाई जयप्रकाश सिंह के द्वारा घटना को लेकर दी गई तहरीर मे पकडे गए आरोपी ओमप्रकाश सिंह तथा गांव के ही अमलदार सिंह के पुत्र विनोद कुमार सिंह व मुरली सिंह की पत्नी रंगीता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस आरोपियो की तलाश मे जुटी थी कि बुधवार को साढे तीन बजे एसओ विजयकांत सत्यार्थी ने मुखबिरी सूचना पर फोर्स के साथ आरोपी ओमप्रकाश को प्रतापगढ़ रायबरेली सीमा के ननौती से देशी शराब के ठेके पर घेरकर दबोच लिया। आरोपी की तलाशी में एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी को गुरूवार को जेल भेज दिया। एसओ का कहना है कि वांछित अन्य आरोपियो को भी शीघ्र जेल भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ