ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम रायपुर फकीर निवासी भूतपूर्व सैनिक लोकनाथ दूबे ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर अपने भूतपूर्व सैनिक साथियों के साथ अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।
पत्र में कहा गया है कि गांव के ही कुछ लोग उसके घर जाने वाले रास्ते की भूमि को कब्जा करना चाहते थे। शिकायत करने पर एसडीएम द्वारा अवैध कब्जा करने से रोकने का निर्देश आरआई/ हल्का लेखपाल को दिया था।
आरोप है कि एसडीएम के आदेश के बावजूद भी राजस्व निरीक्षक से मिली भगत करके रास्ते पर जबरन बल पूर्वक सीमेंट का पिलर स्थापित करके रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है।
पीड़ित ने चेतावनी दी है कि यदि 22 मई तक पिलर हटवाकर रास्ता बहाल नही कराया गया तो वह एसडीएम कार्यालय के सामने अपने भूतपूर्व सैनिक साथियों के साथ अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।
एसडीएम हीरालाल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। रास्ते पर पिलर कैसे खड़ा हुआ इस संबंध में संबंधित राजस्व निरीक्षक को फटकार लगाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रकरण को दिखवाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ