पं बागीस तिवारी
गोण्डा। रेलवे स्टेशन पर रेलवे की पटरी में आई खराबी सही करने का कार्य शुरू हो गया है। कर्नलगंज रेलवे स्टेशन पर करीब 200 मीटर की परिधि में रेलवे लाइन को जाम रखने के लिए लगाए गए हुक गायब थे। जिसकी सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई।
जिससे संबंधित अधिकारी व कर्मचारी सकते में आ गए। आनन फानन में सोमवार को रेल की पटरी में आई खराबी को दूर करने का कार्य शुरू हो गया है। इस संबंध में पीडब्ल्यूआई प्रखर शुक्ला ने बताया कि कोई स्लीपर टूटा नहीं था। फिर भी स्लीपर को बदलने का काम कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी,कर्मचारी को रेल पटरी के मरम्मत का कार्य तेजी से कराने को निर्देशित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ