रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बाढ़ आने के पहले बांध की मरम्मत व बाढ़ से संबंधित सभी तैयारियों को लेकर प्रशासन मुस्तैद होने लगा है। बृहस्पतिवार को एल्गिन चरसडी बांध ग्राम चंदापुर किटौली के पास जिलाधिकारी डॉ.उज्जवल कुमार बाढ़ खंड, सिंचाई विभाग एवं उप जिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल के साथ बांध का निरीक्षण करने पहुंचे।
जहां बांध के मरम्मत का कार्य चलाया जा रहा था। जिलाधिकारी ने मरम्मत कार्य का निरीक्षण करते हुए 1 जून के पूर्व बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि एल्गिन चरसडी बांध पर रैंन कट्स, रैट खोल भरने तथा जहां पर बांध कमजोर है उसके मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चलाकर पूरा कराया जाए।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग व बाढ़ खंड अधिकारियों द्वारा बनाए गए मैप के मुताबिक नदी की धारा और बांध के बीच पड़ी खाली जमीनों को देखा। जहां बाढ़ के समय बांध कटने की संभावना बढ़ जाती है वहां बांध को बोल्डर से पिचिंग करके मजबूत करने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ