अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, कालीथान, बलरामपुर के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी को अमेरिकन विश्वविद्यालय यू0एस0ए0 द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, मध्य प्रदेश मे आयोजित पोस्ट डॉक्टोरत्न दीक्षांत समारोह दिनांक 5 मई 2023 को डॉक्टर ऑफ साइंस (डीएससी) की मानद उपाधि प्रदान की गई।
इस उपाधि के अलावा विश्वविद्यालय द्वारा डॉ0 एम0पी0 तिवारी द्वारा किए गये शोध एवं अध्ययन के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस का अवार्ड भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ0 राजीव रंजन विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान, एम0एलके0पी0जी0 कालेज, बलरामपुर, डॉ सदगुरू प्रकाश प्रोफेसर जन्तु विज्ञान, एम0एलके0पी0जी0 कालेज, डॉ0 आलोक पाण्डेय प्रोफेसर भौतिकी विज्ञान, एम0एलके0पी0जी0 कालेज, डॉ0 श्रवण श्रीवास्तव को भी अमेरिकन विश्वविद्यालय यू0एस0ए0 द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, मध्य प्रदेश मे आयोजित पोस्ट डॉक्टोरत्न दीक्षांत समारोह दिनांक 5 मई 2023 को डॉक्टर ऑफ साइंस डीएससी व शोध एवं अध्ययन के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस का अवार्ड प्रदान किया।
पोस्ट डॉक्टोरत्न दीक्षांत समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी को इस उपलब्धि के लिए बलरामपुर सदर विधायक मा0 पल्टूराम, पूर्व सांसद मा0 दद्दन मिश्रा, विद्यायक तुलसीपुर सदर मा0 कैलाश नाथ शुक्ला, जन एक्सप्रेस के उप संपादक अखिलेश्वर तिवारी, विधालय के सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी, अंशिका तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, विद्यालय के अध्यक्ष डॉ0 पी0एन0 तिवारी तथा विद्यालय के उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी, राजीव श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला, ए0के0तिवारी, तथा अध्यापक अध्यापिकाओं में टी0एन0 शुक्ला, ए0के0 शुक्ला, पूनम चौहान, नीलम श्रीवास्तव, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, अर्चना श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, दिव्या पाण्डेय, रेशू तिवारी, अंकुर श्रीवास्तव, कपिल निषाद, शालिनी शुक्ला, वी0एन0 तिवारी, वली अहमद, मुकेश गुप्ता, एम0एस0 पाण्डेय, अभिषेक जायसवाल, कृष्णा गुप्ता, डी0पी0यादव, रवि भूषण, अनूप शुक्ला, भानु प्रताप एवं मनोरमा चौरसिया सहित समस्त स्टाफ ने आपको हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी और शोध एवं अध्ययन के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने रहने की कामना की। आपकी इस उपलब्धि से बलरामपुर भी गौरवान्वित हुआ है। लोहियाा क्रांति परिवार की ओर से एमपी तिवारीी को बधाई दी गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ