पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा ) विद्युत विभाग बकायेदारों से तो विद्युत विभाग वसूली नहीं कर पा रहा लेकिन जो उपभोक्ता बिल भुगतान किये हुए हैं उन को नाहक परेशान करने से नहीं चूक रहा।
ताज़ा मामला सोमवार का है. क्षेत्र के रघुनाथपुर गाँव में विद्युत विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया गया था।जिसमे बकायेदारों के बिल का भुगतान व बिल ना जमा करने वाले उपभोक्ता का विद्युत विच्छेदन करना था।मौके पर जेई गुड्डू यादव टीम के साथ उपस्थित थे। किन्तु यहां भारी अनियमितता देखने को मिली।
बकाया भुगतान ना करने वाले उपभोक्ताओं के साथ साथ ऐसे लोगो के भी कनेक्शन काट दिए गए जिनके द्वारा वर्तमान माह को छोड़कर सभी भुगतान कर दिए गए हैं. गाँव के ही तुलसीराम, लक्ष्मी देवी व श्रीमती ने उपखण्ड अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इसकी शिकायत भी की है.
उनका कहना है की बिना घऱ पर आये बकाया की पुष्टि किये पोल से लाइन काट दी गयीं. सभी उपभोक्ता अँधेरे में रहने को विवस हैं. साथ ही गांव में अन्य बड़े बकायेदारों व बिना कनेक्शन के विजली चोरी करने वालो पर रहम दिखाते हुए उनके कनेक्शन नहीं काटे गए.
इस संबंध में ज़ब जेई गुड्डू यादव से बात की गयीं तो उन्होंने कहा आप विद्युत उपकेंद्र आकर विजली बिल चेक करवा लीजिए.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ