कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के पूरे शंकर खपराही गांव में हो रही श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी दिखी। कथाव्यास करपात्री धाम के भागवत किंकर आचार्य योगेश जी महराज ने कहा कि भागवत कथा के मर्म को समझने वाले श्रद्धालु को माया मोह की परेशानी से मुक्ति मिल जाया करती है।
उन्होने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म के पालन के लिए सत्य एवं सदाचरण के मार्ग का बोध कराया है। योगेश जी महराज ने बताया कि धर्म की रक्षा के लिए जीवन को सदैव भगवत मार्ग पर समर्पित रखना चाहिए। उन्होनें कहा कि धर्म को मानने वाला सदैव परोपकारी और सहिष्णु हुआ करता है।
कथा के संयोजक अवधेश नारायण शुक्ल एवं सुशीला देवी ने व्यासपीठ का पूजन अर्चन किया। कथा के दौरान भक्तिमयी भजन संकीर्तन पर श्रद्धालु झूम उठे। सह संयोजक विद्याधर शुक्ल व सुभाष शुक्ल ने श्रद्धालुओं का टीका अभिषेक किया।
इस मौके पर पप्पू तिवारी, केशवदत्त पाण्डेय, महन्थ द्विवेदी, महेन्द्र तिवारी, आचार्य धीरेन्द्र तिवारी, आचार्य शैलेन्द्र मिश्र, आचार्य दीप नारायण मिश्र, विकास शुक्ल, पंकज शुक्ल, दयाशंकर शुक्ल, कामता प्रसाद शुक्ल, सदाशिव आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ