Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डीप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में माँगा वोट



सुनील उपाध्याय 

बस्ती:यूपी नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होना है। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के बस्ती पहुंचे डीप्टीन सीएम ब्रजेश पाठक ने अयोध्या राम मन्दिर का बखान और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। वही मंच पर ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।  2 बजे के आस पास डीप्टीर सीएम का हेलिकप्टर राजकीय इंटर कालेज में उतरा ।


 कार्यक्रम की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन एलर्ट दिखा । मंच पर सांसद हरीश द्विवेदी, प्रत्याशी सीमा खरे, अनूप खरे, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम सागर त्रिपाठी, दयाशंकर मिश्रा, पवन कसौधन, स्कन्द श्रीवास्तव, राजेन्द्र गौड़, अशोक शुक्ला, शम्भु शुक्ला, राजेन्द्र गौड़, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रोली सिंह मौजूद रहे।


डीप्टी, सीएम ने कहा सपा सरकार ने गुंडाराज को जन्म  दिया और भाजपा ने इसे खत्मे कर दिया।  प्रदेश के अधिकतर गुंडे-माफिया मारे गए या जेल में है। पूरे प्रदेश को योगी सरकार ने भयमुक्त किया है। 


रविवार को दोपहर 2 बजे मालवीय रोड स्थित बादशाह हाल में नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में डिप्टी सीएम ने कहा कि बस्ती में भी गुंडाराज को खत्म किया जाएगा। साथ ही नगर पालिका परिषद को आदर्श बनाया जाएगा । चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने चौतरफा विकास कराया है।


 आम लोगों के घरों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंची हैं। सभी क्षेत्रों में लोगों को सुविधाएं दी जा रही है। यह सुविधाएं निरंतर जारी रहेंगी। बाकी के विकास कार्य प्रमुखता से किए जाएंगे। उन्होंने सीमा खरे को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने के लिए लोगों से कहा। 


सांसद हरीश द्विवेदी ने डीप्टी  सीएम को भरोसा देते हुए कहाँ की बस्ती नगर पालिका एवं नगर पंचायत की सभी सीटो पर भाजपा कमल खिलाएगी । 


प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करते हुए सांसद ने कहाँ कि केंद्र में मोदी जी और उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार है जिसकी वजह से डबल इंजन की सरकार तेजी के साथ विकास कार्य कर रही है। 


प्रत्याशी सीमा खरे ने लोगो से कमल के फूल वाले निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। संचालन भावेश पाण्डेय ने किया ।


इस मौके पर प्रमोद पाण्डेय , दिलीप पाण्डेय, अमृत कुमार वर्मा, नितेश शर्मा, भानु प्रकाश मिश्रा, पंकज शुक्ला, सुधाकर पाण्डेय, अवनीश सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, गजेन्द्र सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, राघवेन्द्र सिंह, सूरज श्रीवास्तव, सुरेन्द्र चौधरी, अभिनव उपाध्याय, सचिन सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव, सतेन्द्र सिंह भोलू, सुमन सिंह, दिव्या त्रिपाठी, प्रीति श्रीवास्तव, शालिनी मिश्रा, शिवानी सिंह, मीना पाण्डेय, कुन्दन लाल वर्मा, ऋषभ श्रीवास्तव सहित हजारो की संख्या में प्रबुद्ध वर्ग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे