पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के मैनपुर गांव में हिरन के उपर गांव के कुत्तों ने हमला बोला काटकर किया घायल गांव के समाजसेवी राम गोपाल उपाध्याय ने हिरण को कुत्तों से बचाकर वन विभाग के किया हवाले लोग कर रहे समाजसेवी के प्रयासों की प्रशंसा।
मिली जानकारी अनुसार जंगल से निकलकर गांव में पहुंचे हिरण पर गांव के कुत्तों ने हमला बोल दिया तथा काटकर अधमरा कर दिया गांव से समाजसेवी राम गोपाल उपाध्याय सड़क रास्ते जा रहे थे इस घटना को देखकर उन्होंने ने किसी तरह से घायल हिरन को आवारा कुत्तों से बचाकर अपने घर ले आये तथा मरहम पट्टी बांध कर वन विभाग के वनदरोगा अरुण कुमार तिवारी को सौंप दिया ।
इस घटना बाबत वनदरोगा अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि हिरण को इलाज व राहत के बाद जंगल छोड़ दिया जाएगा उन्होंने समाजसेवी के काम की तारीफ भी किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ