पं बागीश तिवारी
गोण्डा:शादी विवाह या विवाह उपरांत बतौर दहेज कार, बाइक, सोना या नगदी के मांग के मामले अक्सर देखने को मिलते है, लेकिन यह प्रकरण जरा हट कर है। यहां ससुरालियों को शादी में बाइक व नगदी मिली थी जिसे पाकर वे संतुष्ट नहीं हुए। अब ससुरालीजनों को पांच लाख नगदी सहित दो बीघा खेत की दरकार है। मामले में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।
शादी में मिला उपहार
कटरा बाजार थाना क्षेत्र के नौव्वनपुरवा मौजा बनगांव निवासिनी सुषमा पूजा पत्नी राम अभिलाख पुत्री सरजू प्रसाद ने जनपद स्थित महिला थाना को दिए गए तहरीर में पति सहित परिवार के छः सदस्यों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्ष 2020 के 28 जून को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार विवाह सम्पन्न हुआ था शादी में माता पिता ने अपने हैसियत के मुताबिक दान उपहार स्वरूप एक मोटरसाइकिल 51000 रुपए नकद सोने की अंगूठी, जंजीर, तथा फर्नीचर एव इलेक्ट्रानिक सामान फ्रिज कूलर, मिक्सी, पंखा, मिक्सर, आदि दिया था।
अब क्या चाहते है ससुरालीजन
आरोप है कि ससुरालीजन मिले उपहार से सन्तुष्ट नही थे और दहेज में दो बीघा जमीन व रोजगार करने हेतु 500000/- रू0 नकद की मांग करने लगे। उक्त मांग को अपनी गरीबी के कारण माता पिता पूरी नहीं कर सके और विपक्षीगणों से तमाम अनुनय विनय किया कि तुम्हारे सिवा किसको देंगे समय आने पर तुम्हारी माग पूरी कर देगे ।
लड़की पैदा होने से उग्र हुए ससुरालीजन
मांग पूरी न होने से विपक्षीगण नराज हो गये । आये दिन मारने पीटने लगे तथा काफी उत्पीडन करने लगे। गन्दी गन्दी गालिया देते व समय से खाना नही देते । प्रार्थिनी जब भी मायके अपने घर आती तो अपने माता पिता से सारी बाते बताती थी । परन्तु मायके वाले पीड़िता को समझाकर वापस ससुराल भेज दिया करते। इसी बीच एक संतान लड़की पैदा हुयी जो वर्तमान समय में 6 माह की है। लड़की पैदा होने पर विपक्षीगण और उग्र हो गये , और बात बात पर मारने पीटने लगे ।
दुधमुही बच्ची सहित घर से निकाला
बीते वर्ष के 5 नवंबर को विपक्षीगण ने पीड़िता को बुरी तरह मारपीट कर सारे जेवरात व कपड़े छीनकर घर से दुधमुही बच्ची के साथ भगा दिया। पीड़िता किसी तरह अपनी बच्ची को लेकर अपने मायके आयी और और तभी से प्रार्थिनी अपने मायके में रह रही है।
मुकदमा दर्ज
पीड़िता के तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने
पति राम अभिलाख पुत्र सियाराम, ससुर सियाराम पुत्र शम्भू , सास ननकई पत्नी सियाराम, जेठानी रानी पत्नी राजेश , बाबू पुत्र सियाराम ,राकेश पुत्र सियाराम के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ