कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में अस्सी शिकायतों में अफसरों ने पांच का निस्तारण कराया। समाधान दिवस में जिले के सीआरओ राकेश कुमार एवं एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने फरियादियों की सुनवाई की।
सीआरओ ने मातहतो से कहा कि जमीनी विवाद के प्रकरण में मौके पर त्वरित निस्तारण कराया जाना चाहिए। वहीं पुलिस से जुडे प्रार्थना पत्रों की सुनवाई करते हुए छोटे मोटे विवादों मे मातहतो को लापरवाही पर फटकार लगायी।
समाधान दिवस मे राजस्व विभाग की सर्वाधिक तीस, पुलिस की बीस, विकास विभाग दस, समाज कल्याण एक व अन्य विभागों की उन्नींस शिकायतें आयीं।
समाधान दिवस का संचालन एसडीएम उदयभान सिंह ने किया। इस मौके पर तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सीओ रामसूरत सोनकर, नायब तहसीलदार पंकज, एसडीएम न्यायिक तनवीर अहमद आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ