रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मतगणना के लिए तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं मतगणना स्थल को बैरिकेडिंग करने और सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मतगणना स्थल पर सभी सुविधाएं मुहैया कराने के कार्य को तेजी से कराया जा रहा है।
नगर निकाय चुनाव के मतों की गिनती के लिए मतगणना स्थलों पर टेबल सज गया है। बैरिकेडिंग का कार्य भी अंतिम दौर में है। करनैलगंज नगर परिषद, कटरा बाजार व परसपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष व वार्ड सदस्यों के मतों की गिनती शनिवार को सुबह 7 बजे से नवीन फल एंव गल्ला मंडी में होगी।
दोपहर बाद तक सभी चुनाव परिणाम आने की उम्मीद है। जिले के आला अधिकारी लगातार मतगणना स्थल का जायजा लेकर छोटी मोटी कमियों को दुरुस्त करा रहे हैं। वहीं मतगणना की तिथि नजदीक आने से प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ती जा रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ