ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। हजरत मोहम्मद कफीलुल्लाह शाह बड़े बाबा रहमतुल्लाह अलैह का दो रोजा उर्स मनाया गया। करनैलगंज कटरा रोड स्थित हजरत मोहम्मद कफीलुल्लाह शाह रहमतुल्ला अलैह बड़े बाबा का दो रोजा उर्स हर साल की तरह इस साल भी सज्जादा नशीन अलहाज मोहम्मद असदुल बका बकाई छन्नू मियां की सरपरस्ती में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।
जिसमें रात्रि के समय महफिले मीलाद पाक के बाद महफिले समा में सूफियाना कव्वाली का दौर पूरी रात्रि चला तथा बुधवार की रात्रि कव्वाल ठाकुर एवेंद्र सिंह, छोटे अज़ीज़ मियाँ व नादिर रहमती नागपुर से आये हुए कव्वाल के बीच जवाबी कव्वाली का दौर शुरू हुआ।
जहाँ पूरी रात्रि लोगों ने कव्वाली का लुफ्त उठाया। इस मौके पर नगर व दूर दराज के सैकड़ों की संख्या में जायरीन शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नव निर्वाचित चेयरमैन के प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल, भाजपा के अशोक सिंह, डॉक्टर मोहम्मद सलमान, मोहम्मद फाख़िर, पूर्व प्रधान फरियाद अहमद, मौलाना समसुद्दीन, गुलाम जीलानी, मोइनुद्दीन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ