ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शनिवार को कोतवाली करनैलगंज में आयोजित थाना समाधान में पहुंचे डीएम डॉ.उज्ज्वल कुमार ने औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में ग्राम समाज की भूमि, खलिहान, सरकारी तालाब, बंजर, नवीन परती, सरकारी आबादी आदि का भौतिक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कराकर, यह देख लें उनकी ग्राम सभा में कहीं भी किसी भी सरकारी जमीन पर कोई अवैध कब्जा तो नहीं हैं।
जिलाधिकारी ने वहां पर भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा शिकायतों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पूर्व में समाधान दिवस में प्राप्त लम्बित शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी हीरालाल, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह सहित पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ