ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने थाने में तहरीर दिया है कि वह घर में अकेली थी जिसका फायदा उठाकर एक व्यक्ति उसके घर में घुस आया और उसके साथ जोर जबरदस्ती करके छेड़खानी करने लगा।
जब उसने विरोध किया और शोर मचाया तो उस व्यक्ति ने महिला को मारा पीटा उसकी सास जब बचाने दौड़ी तो उसकी भी पीटाई कर दिया। जिसकी तहरीर उसने पुलिस को दिया जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उसके बाद फिर वह व्यक्ति उसके घर में घुस आया और जबरदस्ती करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए तो धमकी दी है कि यदि कहीं कोई शिकायत करोगी तो तुम्हारे साथ दुष्कर्म भी करूंगा और जान से मार दूंगा।
पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है। उधर कोतवाल का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ